बुधवार, 11 दिसंबर 2019

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में बाबू  ज्योति खत्री से पुलिस रिमांड लेकर करेगी पूछताछ, सहआरोपी भरत शाह फरार 

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में बाबू  ज्योति खत्री से पुलिस रिमांड लेकर करेगी पूछताछ, सहआरोपी भरत शाह फरार


बुरहानपुर- शिक्षा विभाग में मिनी व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपी  रूप में पुलिस ने तत्कालीन बाबू ज्योति खत्री को मिडिया के समक्ष पत्रकार वार्ता में प्रस्तुत किया ।
अब इस व्यापम शिक्षक भर्ती घोटाले की परत दर परत खुल कर वह नाम सामने आएंगे जो वर्षों से इस खेल के पीछे छुपे हुए थे। नगर पुलिस अधीक्षक बद्रीप्रसाद वर्मा ने शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित मामले का खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले में परत दर परत जांच की जा रही है पूर्व में 62 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं और एक बाबू सहित 4 शिक्षकों पर पूर्व में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। साथ ही अन्य 5 शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है।



आपने बताया कि 2008 और 2009 के बीच शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती की गई थी जिसमें बड़ा घोटाला हुआ इस घोटाले के आरोपी शिक्षकों को 2013,2014 तक जॉइनिंग कराई गई इसके चलते तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच प्रारंभ की तो यह फर्जी शिक्षक घोटाला सामने आया एसआईटी को अभी भी साथ फर्जी शिक्षकों एवं विभाग के कुछ कर्मचारियों की गिरफ्तारी करना शेष है ।


पुलिस ज्योति खत्री की पुलिस रिमांड लेकर उससे मामले में पूछताछ करेगी वही मास्टरमाइंड दूसरे आरोपी भरत शाह की पुलिस को अभी भी तलाश है वह फरारी काट रहा है स्वयं को सरेंडर किए ज्योति खत्री ने शिर्डी और अमृतसर में फरारी काटने के बाद पुलिस के कसते शिकंजे को देख सरेंडर किया है ।ज्योति खत्री के साथ में ही शिक्षक भरत शाह को भी सह आरोपी माना जा रहा है तथा पुलिस द्वारा उसकी भी तलाश सरगर्मी से से की जा रही है जैसे ही भरत शाह को पुलिस गिरफ्तार करेगी तो और कुछ राज उजागर होने की संभावना है। तब तक पुलिस द्वारा ज्योति खत्री की रिमांड लेकर उससे और पूछताछ करेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...