शिशु पथ संचलन में दण्ड लेकर शिशुओं ने मिलाये कदमताल -
शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा देकर बालकों का होता है सर्वांगीण विकास- श्री वाढें
बुरहानपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बुरहानपुर द्वारा रविवार को सायं शिशु स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। जिसमें गणवेशधारी शिशु स्वयंसेवकों को सभी को आकर्षित किया गया। शिशु स्वयंसेवकों का पथसंचलन तिलक हाल से शुरू हुआ।पथ संचलन का नगर में पुष्पवर्षा कर मातृशक्ति एवं समाज जनो द्वारा स्वागत किया गया संचलन विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनःतिलक हाल पहुचकर समापन हुआ।
मुख्यवक्ता खंडवा विभाग के सामाजिक सद्भभाव प्रमुख श्री जगदीश जी वाढें ने कहा कि शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती हैं । अनुशासन का महत्व बताया जाता है यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। एक ही गणवेश में रहकर सामुहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते हैं।
श्री वाढें जी ने शिशु स्वयंसेवकों को महापुरुषों की कहानी बताकर प्रेरित कर राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत किया।संघ की शाखा में बालकों को जो संस्कार शिशु अवस्था में दिये जाते हैं,वे संस्कार बालक में जीवन पर्यंत बने रहते हैं।इस अवसर पर पालक उपस्थित थे।
विशेषता- बुरहानपुर में पहली बार शिशु पथ संचलन,
चार वाहिनी,
बाल घोष पथक, ध्वज वाहिनी
दण्ड वाहिनी