मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

शिवपंथी सत्संग मेले का भव्य अयोजन किया गया ।     

शिवपंथी सत्संग मेले का भव्य अयोजन किया गया ।               


 


भगवानपुरा - (प्रदीप महाजन) पिछले दिनों वनांचल ग्राम गोंटिया के चिरमुंडी फाल्या में सरस्वती शिवपंथी सत्संग मेले का भव्य अयोजन किया गया । जिसमे महाराष्ट्र गुजरात आसपास व दूर दराजों से आये  हजारो श्रद्धालु शामिल हुए । सत्संग मेले में उपस्थित शिवपंथी महाराज व गुरुओ ने सत्संग मेले में आये श्रद्धालुओ को सम्बोधित कर नशामुक्ति का सन्देश दिया और रात्रि में नशामुक्ति के लिए दूध का प्याला पिलाया गया क्षेत्रीय विधायक केदार डावर भी सत्संग मेले में शामिल हुए । अयोजन की व्यवस्था आसपास के ग्रामीणों ने संभाल रखी थी वहीं अयोजन में पधारे शिवपंथियो के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गयी थी । इस दौरान गुरु दशरथ महाराज रावल सिंह डुडवे  प्रेमसिंह  सिसोदिया विकास सेनानी गोंटिया के सरपंच बलराम सुरेश बड़ोले गणपत पटेल शंकर महाराज धूपा रामदास महाराज मेनिया  महाराज   कमीज महाराज प्रकाश डुडवे जेबला सोलंकी डूंगर सिंह महाराज खेतिया पटेल माल सिंह महाराज देवी सिंह सरपंच दादा महाराज उस्मानी महाराष्ट्र  मदन महाराज नांदला महाराज लकरा महाराज  आदि मौजूद रहे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...