शिविर में 26 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
बुरहानपुर - शासकीय यूनानी औषधालय दाऊदपुरा बुरहानपुर के माध्यम से जिला आयुष अधिकारी डॉ मो.कलीम अंसारी के मार्गदर्शन में निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ एजाज अनवर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में 128 रोगियों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क यूनानी औषधियां वितरित की गई।
उक्त शिविर में चर्म रोग, बुखार, सर्दी खासी, प्रतिश्याय, अतिसार, स्त्री रोग, वातरोग आदि रोगों की चिकित्सा की गई। शिविर में महिला बाल विकास की ऑगनवाडी सुपरवाईजर श्रीमती सरस्वती खरबंदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शाहिद खानम, आयुष विभाग के श्री वसीम बेग एवं श्रीमती रंजना मंडवकर ने सहयोग प्रदान किया।