शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने दितौलीबेर में ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं

















  •  




























श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने दितौलीबेर में ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं
 
गुना | 


 

 

 


  

  प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया बमोरी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम दितौलीबेर पहुंचे, ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी तथा तत्‍काल निराकरण कराया।
    इस अवसर पर उन्‍होंने किसानों एवं ग्रामीणों से कहा कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नही है। मांग और आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

मझौला में संवेदना भोज करने पहुंचे शोकाकुल परिवार के बीच खडंजा निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

    प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया बमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान माझौला ग्राम में 79 वर्षीय स्‍व. घासीलाल भार्गव के निवास पर संवेदना भेंट करने पहुंचे। उनके परिजन श्री शकुन भार्गव एवं अन्‍य से भेंट की तथा शोकसंतप्‍त परिवार का ढांढस बंधाया एवं दिवंगत आत्‍मा की शांति की ईश्‍वर से कामना की।
    बाद में उन्‍होंने मझौला ग्राम में नवनिर्मित सीसी खडंजा तथा शेष बचे 200 मीटर के टुकडे को भी सीसी खडंजा कराए जाने मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना को निर्देशित किया।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...