सोमवार, 16 दिसंबर 2019

श्रमिकों को 2 करोड़ से अधिक ग्रेच्युटी और 9 लाख की सहायता दी गई -

















  •  




























श्रमिकों को 2 करोड़ से अधिक ग्रेच्युटी और 9 लाख की सहायता दी गई
-
भोपाल | 


 

      प्रदेश सरकार असंगठित और संगठित श्रमिकों के उत्थान और उनके बेहतर कल के लिए कार्य कर रही है ।
    सहायक श्रमायुक्त भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में त्रैमासिक अवधि में श्रमिकों की प्राप्त विभिन्न शिकायतों में 133 श्रमिकों को नो लाख से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है । इसी प्रकार श्रमिकों को दी जाने वाली उपदान ग्रेच्यूटी भुगतान में 100 आवेदनों में से 58 आवेदकों को 2 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान आदेश पारित किया गया है।
    श्रमायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के हित में कई नवाचार एवं कार्यक्रम संचालित कर उनकों लाभान्वित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों एवं स्थापनाओं के 8220 प्राप्त आवेदनों का नियम और समयावधि में 6163 पंजीयन जारी किये गये हैं। साथ ही बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन हेतु सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाकर आम जनता और व्यवसायियों से बच्चों से कार्य न कराये जाने और इस अभियान में सहभगिता करने की अपील की गई है।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...