स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक का आयोजन आज
बुरहानपुर 4 दिसम्बर, 2019- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बुरहानपुर मातृ वंदना सप्ताह 2 दिसम्बर से मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के चतुर्थ दिवस के अवसर पर जिला एवं परियोजना स्तर पर स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक का आयोजन कर बैंक/डाकघर एवं आधार संबंधी समस्याओं का आवश्यकतानुसार निराकरण करना, इस विषय पर चर्चा की जायेगी एवं संबंधित सदस्यों द्वारा सुझाव प्राप्त किये जायेगे।