शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

स्थानीय कलाकारों एवं प्रादेशिक कलाकारों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियां गुड टच एंड बेड टच पर किया गया नुक्कड़ नाटक

















  •  





















होशंगाबाद | 


 



 


   पचमढ़ी महोत्सव के तीसरे दिन 27 दिसंबर को पचमढ़ी स्थित रॉक गार्डन में सिंगिंग एंड डांस प्रतियोगिता के सेमी फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। पचमढ़ी महोत्सव में स्थानीय एवं प्रादेशिक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। नृत्य प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकार निशा शर्मा, परी ठाकुर ,प्रगति पराठी, तन्या पराठी, सैंट  जेवियर स्कूल के छात्रों आदि ने लोक एवं सुगम गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी। सिंगिंग कॉम्पीटिशन में सागर असावर,  साहिल असावर, एवं हरदा जिले  से आए सुमित शर्मा ने अपने गीतों की  प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मोहित किया। स्वाति एंड  सौरभ ग्रुप द्वारा समाज में जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक किया गया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...