रविवार, 1 दिसंबर 2019

टीकाकरण अभियान को लेकर स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली रैली।      

टीकाकरण अभियान को लेकर स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली रैली।                          


भगवानपुरा - भगवानपुरा के समीप ग्राम भग्यापुर  में हाई स्कूल व  स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल बच्चो की रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू राधेश्याम मेवाड़े व एएनएम सुलेखा पाटीदार ने बताया कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण अभियान से वंचित ना रहे ।इसके लिए 2 दिसम्बर से सघन मिशन इन्द्र धनुष 2.0  शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टिकाकरण की दर को शत प्रतिशत  पहुंचाना है। जिसमे 0 से 5 साल तक के बच्चों को 7 बार टीके लगेंगे। जो 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चले जा रहे।वही ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ चेतन कलमे ने कहा कि अभियान में कई कारणों से वंचित 0 से 5 वर्ष के बच्चो  व गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण निर्धारित स्थलों पर किया जाए। इससे यह होगा कि बच्चा व माता एक स्थल पर आ सके अगर कोई छूट जाता है तो वह 6 जनवरी,3 फरवरी,2 मार्च 2020 मेभी टीकाकरण करवा सकता है ।वही लोगो मे जागरूकता के लिए शा मा विद्यालय व हाई स्कूल के बच्चों के माध्यम से ग्राम के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई। जिसमे नारे लगाए गए कि 7 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बच्चो को बचाए। एक टिका,हर घर मे स्वस्थ हो बच्चा व माँ,मिशन इन्द्र धनुष का उद्देश्य कोई बच्चा ना छुटे  वही इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के ड्रेसर अशोक मोदी,फार्मासिस्ट सचिन कोठे सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।।    भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...