शनिवार, 21 दिसंबर 2019

थाना परिसर में समन्वय समिति एवं  शांति समिति की बैठक रखी गई।      

                   


 भगवानपुरा :- - शनिवार शाम 5 बजे नगर के  थाना परिसर में समन्वय समिति एवं  शांति समिति की बैठक रखी गयी ।
 भगवानपुरा थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी ने सीएए एवम एनआरसी के बारे में  ग्रामीणों को समझाया और झूठी अफवाहो से दूर रहने एवम  शोशल मीडिया पर जो भी भड़काऊ संदेश दिखे तत्काल पुलिस को सूचना दे । आपसी भाईचारे के साथ रहे किसी प्रकार की कोई घटना क्षेत्र में होती है तो पुलिस को सूचित करें क्योकि अभी पूरे जिले में धारा 144 लागू है । बैठक में ग्रामीणों  ने भी अपने विचार रखे इस दौरान पूर्व विधायक जमनासिंह सोलंकी, कुलदीपसिंह चौहान ,सुनील जाधव, कान्हा जायसवाल, रोहित गुप्ता,  जयनारायण गुप्ता ,प्रेमसिंह सिसोदिया,डॉक्टर सुभाष पंवार, सचिन सेन ,  ज्ञानी प्रीतमसिंह मौलाना तफज्जुल हुसैन ,मुस्लिम समाज सदर अकलिम खान ,राहुल गुप्ता ।  वहीँ पुलिस विभाग के एसआई साधना पूरे ,एएसआई रमेश भास्करे, कैलाश चौहान, जीवन परिहार, सीताराम चौहान , रामदास रावत ,सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे ।


खरगोन जिले के भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...