सोमवार, 9 दिसंबर 2019

तिलक वार्ड क्षेत्र से 8 सरदारों और एक सरपंच का निर्वाचन संपन्न       

तिलक वार्ड क्षेत्र से 8 सरदारों और एक सरपंच का निर्वाचन संपन्न                     


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) लोहार मंडी क्षेत्र और शनवारा क्षेत्र के सरदारों और सरपंचों के निर्वाचन के पश्चात तिलक वार्ड से सरदारों और सरपंचों का निर्वाचन हेतु एक बैठक का आयोजन गत दिवस तिलक वार्ड में किया गया । मीटिंग की अध्यक्षता तिलक वार्ड की जानी पहचानी शख्सियत अबुल कलाम बच्चू पहलवान इब्ने अब्दुल हक़ ने की ।  मोमिन बिरादरी और मोमिन जमाअत बुरहानपुर की प्राचीन परंपरा एवं रीति रिवाज के अनुसार इस मीटिंग में अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग, सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेठ, कोषाध्यक्ष हाजी मुजफ़्फ़र आलम, उपाध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ ज़िया, निर्वाचन कमेटी के सदस्यों में मंजूर हुसैन हुसैन मक़बूल हुसैन, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी, जमील असग़र रियाज़ी और पूर्व सचिव लतीफ शाहिद ने भी शिरकत की । सर्वसम्मति से मोहम्मद उस्मान इजाज मोहम्मद रमजान, मोहम्मद इकराम उल हक सिराज उल हक, मोहम्मद हारून मोहम्मद रमजान, मोहम्मद आरिफ अब्दुल शकूर, मोहम्मद शरीफ उल हक मोहम्मद इकराम, कलीम अंसारी मोहम्मद शब्बीर, रियाज़ अहमद अब्दुल मजीद मोहसिन और फारूक़ी इद गाह क्षेत्र से सक्रिय युवा नेता मोहम्मद जावेद मोहम्मद फारूक़ चाय वाले को सर्वसम्मति से सरदार निर्वाचित किया गया ।सर्व समिति से मोहम्मद हारुन अंसारी को सरपंच चुना गया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...