उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश |
किसानों का पूरी धान खरीदें लेकिन ध्यान रखें कि बिचौलिये अनुचित लाभ न उठा पायें |
जबलपुर | |
कलेक्टर श्री यादव ने सुबह धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण के बाद शाम को उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने कहा कि किसानों को खरीदी केन्द्रों पर किसी तरह की असुविधा न हो इसका हर हाल में ध्यान रखना होगा । श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदा जाये लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि व्यापारी या बिचौलिये उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ न उठा सकें । उन्होंने कहा कि किसानों को एसएमएस से सूचना मिलने पर ही खरीदी केन्द्रों पर धान लाने की समझाईश दी जाये साथ ही उनसे साफ-सुथरा और एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार ही धान खरीदी केन्द्रों पर लेकर आने का आग्रह भी किया जाये । कलेक्टर ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि कोशिश यही हो कि ज्यादा से ज्यादा खरीदी केन्द्र गोदामों के समीप ही स्थापित किये जायें । लेकिन साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि किसानों को इससे असुविधा न हो और उन्हें धान के विक्रय के लिए लम्बी दूरी तय न करनी पड़े । कलेक्टर ने बैठक में बताया कि किसानों द्वारा कई ऐसे स्थानों पर भी धान लाकर रख दी गई है जहाँ खरीदी केन्द्र ही नियत नहीं किये गये हैं । इसमें काफी मात्रा में ऐसी धान भी है जो नॉन एफएक्यू की है और उसमें नमी भी निर्धारित मापदण्ड से ज्यादा है । उन्होंने अधिकारियों से कहा ऐसे किसानों को डम्प किये गये स्थान पर ही धान को सुखाने और एफएक्यू मापदण्डों के मुताबिक तैयार कर नियत खरीदी केन्द्रों पर विक्रय हेतु लाने की समझाईश भी दें । उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट कर दिया जाना चाहिए कि निर्धारित खरीदी केन्द्रों के अलावा किसी और स्थान पर धान का उपार्जन नहीं किया जायेगा । श्री यादव ने बैक में पीडीएस सर्वे की समीक्षा भी की और पात्रता पर्चीधारी तथा बीपीएल परिवारों के सत्यापन के कार्य में धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिये । |
बुधवार, 4 दिसंबर 2019
उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश किसानों का पूरी धान खरीदें लेकिन ध्यान रखें कि बिचौलिये अनुचित लाभ न उठा पायें
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...