गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं राशन

 
-
भोपाल | 


 

        जिले में उचित मूल्यों की दुकानों से 30 दिसम्बर तक उपभोक्ताओं द्वारा राशन प्राप्त किया जा सकेगा।
        खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि जिले में 3 लाख 14 हजार 696 परिवारों में से 2 लाख 29 हजार परिवारों को बायोमेट्रिक सत्यापन कर राशन वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि माह दिसम्बर में ऐसे पात्र हितग्राही जिनका आधार दर्ज नहीं हैं वे जिले की 442 उचित मूल्य दुकानों पर स्थापित किये गये विजरेंस कम्पनी की मशीनों में अपना बायोमेट्रिक सत्यापन तथा आधार पंजीयन कराकर अपना राशन शीघ्र प्राप्त कर सकते हैं।
    श्रीमती नरवरिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के अंगूठे का निशान मिस-मेच हो रहे है, वह भी अपने नामिनी दूसरे उपभोक्ता को बना सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पोटेबिलिटी द्वारा जिले में किसी भी उपभोक्ता द्वारा अन्य जिले के उपभोक्ता द्वारा किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है। खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पोटेबिलिटी परिवारों के माध्यम से माह दिसम्बर में अब तक 3500 परिवारों को राशन वितरित किया गया है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...