सोमवार, 9 दिसंबर 2019

उर्स -ए-अशरफियुल जिलानी, उर्स सरकार ए  बुरहानपुर, उर्स सरकार ए खानदेश के अवसर पर आयोजित हुआ नआतिया मुशायरा         

उर्स -ए-अशरफियुल जिलानी, उर्स सरकार ए  बुरहानपुर, उर्स सरकार ए खानदेश के अवसर पर आयोजित हुआ नआतिया मुशायरा   


   


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)उर्स ए अशरफ़ियूल जिलानी, उर्स ए सरकार ए बुरहानपुर और उर्स ए  सरकार ए ख़ानदेश के अवसर पर एक नआतिया मुशायरे का आयोजन मुश्ताक अहमद फ़हमी की अध्यक्षता में और मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, हाजी मोहम्मद उस्मान सेठ, हाजी फरीद अख्तर, एडवोकेट खलील अंसारी अशरफी और अब्दुल हकीम बाबू बाबा के मुख्य अतिथि में मदरसा ग़फ़ूरिया  हमीदिया तआलीमुल क़ुरान लिल-बनात हरीरपुरा, बुरहानपुर में गत दिवस किया गया। आयोजन कर्ताओं में शायर नईम  नवाज़ और रशीद अहमद पैकार हाजी ने बताया कि मुशायरे में लतीफ़ साहिद, शौकत अंसारी, जमील असगर, नईम नयाज़, हारून अयाज़ क़ादरी बावा, ताहिर नक़्क़ाश,रौनक़ खलीक़ी, आरिफ अंसारी, खुर्शीद फारूक़ी, अब्दुर्रहमान  जामी, जमील अंसारी ज़फ़र इक़बाल, अनवर जमीली, रशीद अंबर, फहीम अजमल, अली आग़ाज़, नईम ताज और फ़रीद झंझट ने रसिक श्रोताओं के समक्ष अपनी रचनाओं का पाठ किया । अलहाज शौकत उल्ला पैकार अशरफी, जानशीन सरकारी खानदेश और खलील अहमद पैकार अशरफ़ी ( खलीफा-ए- अरशद, अलहाज बाक़ी मियां) के साथ मुशायरा कमेटी के समस्त सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों और शायरों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक शहाबुद्दीन पैकार ने सभी आगंतुक, अतिथियों, शायरों और रसिक श्रोताओं का आभार माना । इस अवसर पर  क़ुरान खानी, हलीम का लंगर और महफिले-ए-समां भी आयोजित हुई ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...