बुधवार, 18 दिसंबर 2019

उर्वरक के विक्रय में अनियमितता करने वाले 9 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

















  •  




























उर्वरक के विक्रय में अनियमितता करने वाले 9 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
-
शाजापुर | 


 

    कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने उर्वरक विक्रय में अनियमितता करने वाले 9 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए है। जिले में उर्वरकों के विक्रय में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर डॉ. रावत ने राजस्व अधिकारियों से उर्वरक विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच कराई थी।
      कलेक्टर डॉ. रावत के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने यूरिया ट्रेडर्स धोबी चौराहा शाजापुर, शिवहरे ट्रेडर्स शाजापुर, पायल फर्टिलाइजर्स धोबी चौराहा शाजापुर, आकाश एग्रीकल्चर एवं बिजनेस सेंटर कालापीपल, मैसर्स गुरुजी ट्रेडर्स कालापीपल मंडी, देवालाल श्रीलाल अग्रवाल कालापीपल मंडी, अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र कालापीपल, साक्षी किराना स्टोर बेरछा एवं मेसर्स सुरेंद्र फर्टिलाइजर बेरछा मंडी के प्रतिष्ठानों की दुकानों एवं गोडाउन की जांच की थी। जांच में अनियमितताएं एवं कालाबाजारी पाए जाने पर प्रतिष्ठानों की बिल बुक, रजिस्टर उर्वरक सुपुर्दगी, मौका पंचनामा आदि तैयार कर कलेक्टर को सौपा था। उप संचालक कृषि उर्वरक विक्रय के लिए अनुज्ञापन अधिकारी होते हैं, इसलिए उन्हें कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये है।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...