सोमवार, 30 दिसंबर 2019

वार्ड-29 के अंतर्गत दर्पण कॉलोनी में लगा जन समस्या निवारण शिविर, श्रीमती सरिता शर्मा को दी नया सवेरा योजना के अंतर्गत 2 लाख रू की आर्थिक मदद

















  •  

























जनसमस्याओं के निवारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं 
ग्वालियर | 


 




    वार्ड 29 के अंतर्गत दर्पण कॉलोनी पार्क में आज क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर जन शिविर लगा, जिसमें क्षेत्र के सैकडों गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने जनता की जनसमस्याओं से रूबरू होकर नगर निगम अधिकारियों को मौके पर दिशा निर्देश प्रदान किए।
    इस जन समस्या निवारण शिविर में क्षेत्र वासियों द्वारा बताया गया कि दर्पण कॉलोनी अटल पार्क के पास ईसीएस स्कूल से लगी खाली शासकीय भूमि पर लगातार अतिक्रमण होता जा रहा है। इसलिए इस भूमि पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाये। विधायक श्री गोयल ने निगम अधिकारियों को सामूदायिक भवन का स्टीमेट बनाने के निर्देश प्रदान किए और क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही सामूदायिक भवन निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
    क्षेत्र वासियों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में पेयजल की बहुत समस्या है जिसके कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं विधायक ने निगम अधिकारियों से षीघ्र ही नवीन नलकूप कराए जाने के निर्देष प्रदान किए।
    यहां के क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि दर्पण कॉलेनी और न्यू दर्पण कॉलोनी से लगा हुआ जो नाला है वहां की सफाई किया जाना है तथा उस नाले को पाटा जाना है। इस हेतु विधायक श्री गोयल ने जेड ओ को निर्देशित किया कि नालों की सफाई शीघ्र करवायें तथा नाला पाटने का प्रस्ताव तैयार किये जाने के भी निर्देश दिये।
    इसी प्रकार क्षेत्रवासियों ने बताया कि दर्पण कॉलोनी के अंतर्गत तीन पार्क हैं जो कि जीर्ण शीर्ण हालत में हैं इनका सौन्दर्यीकरण किया जाना है। विधायक श्री गोयल ने निर्देषित किया कि यहां हाई मास्क लाईट लगवाई जाये तथा बैठने के लिये कुर्सियां तथा तिकोनिया पार्क की बाउण्ड्रीवॉल को दो फुट उंचा किया जाये।
    जनसमस्या निवारण शिविर के इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने नया सवेरा योजना के अंतर्गत मृतक सतीष शर्मा की पत्नी सरिता शर्मा को रू. 2 लाख का चेक भी सौंपा। विधायक श्री गोयल ने निगम प्रषासन के अधिकारियों को को समय सीमा में इन जनसमस्याओं का निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि  जनसमस्याओं के निराकरण में कोई भी लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
    जनसमस्या निवारण शिविर के इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यभान चौहान, महेन्द्र शर्मा, राजीव कंसाना, भूपेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र यादव, गिर्राज मावई, अनिल सिसोदिया, के.आर.धाकड, कुलदीप यादव, मुकेश तोमर, राकेश शर्मा, श्रीमती वीना भारद्वाज, श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी, श्रीमती संतोष जादौन इसके अलावा नगर निगम उपायुक्त ऐ.पी.एस.भदौरिया, सी.ओ उपेन्द्र पहाडिया, जेड.ओ महेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...