वनाधिकार पट्टा पाने से वंचित नही रहे कोई भी आदिवासी - श्रम मंत्री श्री सिसोदिया |
सांडखेडा में "आपकी सरकार-आपके द्वार" शिविर संपन्न |
गुना | |
प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा वनांचल में 1980 के पूर्व से काबिज आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। वन क्षेत्र में नियत तिथि पूर्व से कोई भी काबिज आदिवासी शासन की योजना पाने से वंचित नही रहे। इससे कोई समझौता सरकार नही करेगी। श्रम मंत्री श्री सिसोदिया गुना जनपद के सांडखेडा ग्राम में आयोजित "आपकी सरकार-आपके द्वार" अंतर्गत आयोजित शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में यूरिया खाद की कमी नही है। वर्तमान में 1300 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। समिति प्रबंधकों द्वारा समय पर आर.ओ. नही काटने के कारण समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कतिपय उद्योगपतियों आदि द्वारा भी यूरिया का कृत्रिम अभाव उत्पन्न कर शासन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की सरकार है। गरीबों का हक छीनने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शेगी नहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के उपरांत बमोरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में भी स्वच्छता अभियान नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलाया जाएगा। ताकि सभी स्वच्छ वातावरण में रहें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा "आपकी सरकार-आपके द्वार" अंतर्गत जनपदों के विभिन्न बडी पंचायतों में ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। इन शिविरों में मंत्री, जिला अधिकारी और खण्ड स्तरीय अधिकारी शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय, तहसीलों और जनपदों का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़े। इस अवसर पर उन्होंने 4-4 लाख रूपये की लागत के 14वें वित्त से बघ्घू के निवास से सन्तों के घर तक नवनिर्मित खडंजा कार्य का लोकर्पण किया और कल्याण के घर से बघ्घू के घर तक नवीन खडंजा निर्माण निर्माण का भूमि पूजन कर शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया, सिरसी में 35 लाख रूपये की लागत से गौशाला निर्मित कराए जाने की घोषणा की। शिविर में उन्होंने समस्या से संबंधित आवेदन लेकर आए प्रत्येक आवेदक से चर्चा की और उनका तत्काल निराकरण कराया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री शिवानी गर्ग, श्री मरावी लाल धाकड सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं बडी संख्या में सरेठा, सिरसी, सोनखेडा, मारकीमउ, नयागांव, कलछेरी, सलौदा एवं हनुमतपुरा के ग्रामीणजन मौजूद रहे। |
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019
वनाधिकार पट्टा पाने से वंचित नही रहे कोई भी आदिवासी - श्रम मंत्री श्री सिसोदिया
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...