सोमवार, 2 दिसंबर 2019

वरिष्ठ अफसरों की नाक के नीचे बड़ा खेल सरकार को मोटे राजस्व की हानि पहुचाने वाले भ्रष्ट आबकारी अफसरो को बचाया।

वरिष्ठ अफसरों की नाक के नीचे बड़ा खेल


सरकार को मोटे राजस्व की हानि पहुचाने वाले भ्रष्ट आबकारी अफसरो को बचाया।


*मामला जाँच एजेंसियों के पास पहुँचा*


*अंग्रेज़ी शराब की डिस्टलरी में नियम विरुद्ध आबकारी अफसर भरवा रहे थे देशी शराब, बेक डेट में निपटाई कार्यवाही की फाईल*


*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*


*नए आबकारी कमिश्नर से छुपा कर, पुराने आबकारी कमिश्नर का पुरानी तारीख में खेल*


*बदनाम होगा कौन ? कर्मचारियों में रोष*


*पुराने केस की चार फ़ाईलें निपटाने की  कानाफुसी, विभाग में अंदरूनी विरोध बन सकता है सरकार की बड़ी बदनामी का कारण*



भोपाल/ग्वालियर । (D&Sन्यूज) सरकार को मोटे राजस्व की हानि पहुचाने वाले भ्रष्ट आबकारी अफसरो को बचाने का ऐसा मामला उजागर कर रहे है जिससे यह साबित हो रहा है कि जिन अफसरों को चौकिदारी की ज़िम्मेदारी दी वही चोरी करवाने लगे, पकड़ाए भी, निलंबित भी किए गए, सालों बाद चुपचाप दिनांक 05 नवंबर 2019 को बेक डेट में उस अधिकारी ने प्रकरण में मुख्य रूप से दोषी अधिकारियों को बचा लिया, जिसका सरकार ने विभाग से तबादला कर हटा दिया था । अब देखना ये होगा की नए आबकारी कमिश्नर बहुगुणा इसको कैसे निपटाते है क्योंकि सरकार ने उन्हें ऐसे ही खेल रोकने के लिए भेजा है....


नए आबकारी कमिश्नर राजेश बहुगुणा से छुपा कर, पुराने आबकारी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव अब भी पुरानी तारीख में खेल कर रहे है । जिन भ्रष्ट आबकारी अफसरों के यहाँ लोकायुक्त पुलिस ने छापे डाले, वो भ्रष्ट आबकारी अफसर, नए आबकारी कमिश्नर को हल्के में लेकर गुमराह कर रहे है । एक मामला ग्वालियर और भिंड से जुड़ा है, दूसरा DE का ऐसे चार विवादित मामलों को निपटाने का खेल पुराने आबकारी कमिश्नर श्रीवास्तव ने भ्रष्ट अफसरों से मोटा व्यवहार जमा कर किया है ।


दिनॉंक 5 नवंबर को बैक डेट में पूर्व आबकारी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव से विवादित आबकारी अधिकारी (वर्तमान में अलीराजपुर में पदस्थ) विनय रंगशाही जिन्हें भिंड ज़िले में पदस्थापना के दौरान मालनपुर में स्थित डिस्टलरी  FL 9 में अंग्रेजी शराब की जगह गवालियर की रायरु डिस्टलरी की देशी शराब को भरवाने के आरोप में निलंबित किया गया था । रंगशाही के साथ डिस्टलरी के प्रभारी अधिकारी सुदीप तोमर को भी निलंबित कर विभागीय जॉंच प्रारंभ की गयी थी । अंग्रेज़ी डिस्टलरी में देशी भरवाने का कारनामा करने वाले इन दोनो ज़िम्मेदार अफसरों को बैक डेट में क्लीनचिट देते हुए इनके विरुद्ध चल रहे प्रकरण को समाप्त कर दिया गया । जबकि तीन सिपाहियों के दो से अधिक इंक्रिमेंट रोक दिए गए जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है, जो अंदर ही अंदर विभाग की परेशानी और बदनामी का बड़ा कारण बन सकता है । साथ ही इस केस से इंदौर में हुए बैंक चालान फर्जीवाड़े में फँसे लोगों में भी रोष व्याप्त हो गया है । एक विवादित व मध्यप्रदेश में हुई लोकायुक्त छापे में सबसे बड़ी कार्यवाही के आरोपी की विभागीय जॉंच भी बेक डेट में समाप्त करवाई गयी है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इन चारों फाईलो को भी वो अधिकारी पूर्व कमिश्नर के पास लेकर पहुँचा था जिसके यहाँ भी लोकायुक्त पुलिस ने छापा डाला था । खेल में स्थापना शाखा का बाबू भी महत्वपूर्ण भूमिका में है जिसने नए आबकारी कमिश्नर की नाक के नीचे से फ़ाईले ग़ायब कर पुराने कमिश्नर के भोपाल बंगले तक पहुँचा दी । नए  आबकारी कमिश्नर को जब तक बात पता चलेगी तब तक भ्रष्ट अधिकारी खेल जीत की ख़ुशी मना रहे होंगे.... अब देखते है राजफास होने के बाद नए आबकारी कमिश्नर कैसे खेल फ़ेल करते है ? खबर अभी जारी है ....


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...