सोमवार, 16 दिसंबर 2019

वीर सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान कर मनाया विजय दिवस

वीर सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान कर मनाया विजय दिवस
कलेक्टर ने किया संदेश वाचन स्थानीय पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
राजगढ़ | 


 

 

 

   


    1971 में भारत की पाकिस्तान पर विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को प्रदेश के साथ जिले में विजय दिवस मनाया गया। 1971 की जंग में दुश्मनों के छक्के छुडाकर पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराने तथा पाकिस्तानी सैनिको को घुटना टेकने के लिए मजबूर करने की याद को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए विजय दिवस मनाया गया।
    स्थानीय पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर पुलिस टुकड़ी द्वारा ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में सांसद राजगढ़ श्री रोड़मल नागर विधायक श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, समाज सेवी श्रीमती मोना सुस्तानी, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, ए.डी.एम. श्री नवीत कुमार धुर्वे, सयुक्त कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, एस.डी.एम. श्री संदीप अष्ठाना अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।
    कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिक एवं सैनिको के परिजनों का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया  गया। जिले में कुल 28 पूर्व सैनिको एवं उनके परिजनो को सम्मानित किया गया। राजगढ़ कार्यक्रम में श्री नरेश कुमार, श्रीमती रेखादेवी, श्री तुलसीराम और श्री प्रभूलाल को सम्मानित किया। सैनिकों ने जब 1971 में लडे गए युद्ध के संस्मरण सुनाए तो उपस्थित जन रोमांच से भर गए और उन्होने तालिया बजाकर स्वागत किया।
    कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के विजय दिवस संदेश का वाचन किया । संदेश में कहा गया भारत पाकिस्तान युद्ध 03 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक लडा गया। 16 दिसम्बर 1971 को पाक सेना ने ढाका में समर्पण किया । इस युद्ध में अभूतपूर्व विजय के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के दृढ़ संकल्पित नेतृत्व की सराहना की गई। कार्यक्रम में सभी भारतीयों को राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षण्य बनाए रखने का संकल्प दिलाते हुए शहीदों की स्मृति में  मौन रखा गया।
    कार्यक्रम के दौरान ऊषा विजयवर्गीय ने ऐ मेरे वतन के लोगो गीत गाकर सभी को भाव विकार कर दिया। योगेन्द्र ठाकुर ने आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन श्री पीयूष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राजेश्वर कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने बैण्ड के साथ सारे जहां से अच्छा धुन पर मार्च पास्ट किया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...