वेयर हाउस में पाई गई अनियमित्ताओं को लेकर कलेक्टर ने कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र |
- |
सीहोर | |
जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा से जावर रोड़ आष्टा स्थिति सुमित वेयर हाउस शेखूखेड़ा की जांच कराई गई। जांच के दौरान गत 14 जून को हुए अग्नि दुर्घटना के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में जांच में आए तथ्य अनुसार वेयर हाउस में 1879.30 क्विंटल एवं 965.45 क्विंटल चना तथा 5 बोरी मसूर कम पाया गया। साथ ही 23 सितंबर की जांच में गोदाम संचालक द्वारा अग्निशमन यंत्र नहीं रखे जाना तथा अग्नि दुर्घटना गेंहू, चना के स्टाक छोड़-छोड़कर होना तथा अग्नि दुर्घटना से 10 दिन पश्चात भी री-बेगिंग एवं री-स्टेकिंग नहीं लगाया जाना, स्कंध पंजी 24 जून को जांच दल को उपलब्ध नहीं कराना आदि कारणों से नियंत्रणकर्ता अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया शाखा प्रबंधक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन आष्टा द्वारा भंडारित स्कंध की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई तथा इनकी भूमिका संदेहस्पद है। निष्कर्ष में सुमित वेयर हाउस शेखूखेड़ा आष्टा को ब्लेक लिस्ट किया गया एवं कम पाए गए स्कंध की राशि संबंधितों से वसूलकर जमा कराया जाना तथा श्री भदौरिया के विरुद्ध अनुशासनत्मक कार्यवाही की जाकर विभागीय जांच संस्थित किया जना प्रस्तावित किया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं प्रबंध संचालक, वेयर हाउस कार्पोरेशन को संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पत्र भेजा गया है। |
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019
वेयर हाउस में पाई गई अनियमित्ताओं को लेकर कलेक्टर ने कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...