बुधवार, 4 दिसंबर 2019

विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा शासकीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश

















  •  




























विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा
शासकीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश
धार | 


 

    विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित वी.सी. कक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने इस बैठक में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करें। श्री बनोठ ने जिले में किए जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अधूरे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस बैठक में सड़कों की स्थिति की जानकारी ली और निर्माण एजेन्सियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ए.एस. भिंडे, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री पुरूषोत्तम माझी, जिला योजना अधिकारी श्री एल.के. रावत, प्रभारी प्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क श्री साल्वे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सोलंकी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...