शनिवार, 7 दिसंबर 2019

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति और जनसम्‍पर्क मंत्री श्री शर्मा ने भोपाल में किया संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति और जनसम्‍पर्क मंत्री श्री शर्मा ने भोपाल में किया संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ


गरीब बस्ती के रहवासियों को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ 


 

भोपाल- विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति और जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज प्रियदर्शनी नगर चार इमली भोपाल में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया। झुग्गी बस्तियों खास कर ऐसी बसाहटों जो स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच से दूर हैं, उनके रहवासियों को अपने मोहल्ले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए संजीवनी क्लीनिक शुरू की जा रही है।


  विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति और जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ कर क्लीनिक में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रतीकात्मक रूप से खुद की जाँच भी कराई। आधुनिक तकनीक और स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस संजीवनी क्लीनिक में चिकित्सक से जाँच, लैब और दवाईयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


  क्लीनिक में पंजीयन के समय मरीज की पूरी जानकारी ऑनलाइन कम्प्यूटर टैब पर दर्ज की जाती है, जो दर्ज होने के बाद चिकित्सक के कम्प्यूटर टैब पर प्रदर्शित होने लगती है चिकित्सक मरीज की जाँच के दौरान इस जानकारी का उपयोग करता है। जाँच के बाद मरीज को परामर्श देता है। मरीज को लिखी गई दवाईयाँ क्लीनिक के स्टोर के टैब पर भी प्रदर्शित हो जाती है, जिससे मरीज डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवाईयाँ प्राप्त कर लेता है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने स्वयं पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी ली। यह भोपाल का पहला पेपरलैस स्वास्थ्य केन्द्र है, जिसमें कागज और पेन की जगह कम्प्यूटर टैब का इस्तेमाल किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और कमजोर वर्ग के रहवासियों को उनके घर के करीब स्वास्थ्य सुविधाएँ देने की यह अभिनव पहल है। उन्होंने बताया कि संजीवनी क्लीनिक में मौसमी बीमारियों की जांच और इलाज के अलावा बीपी, शुगर और कैंसर जैसी नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज की स्क्रीनिंग के साथ उपचार की सुविधा भी है।


जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज का दिन ऐतिहासिक है। इंदौर में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ कर रहे हैं।


मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बताया कि भोपाल में 28 संजीवनी क्लीनिक शुरू होंगे। इनमें वार्ड 46 के पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान गुड्डू की सक्रियता से सबसे पहले प्रियदर्शनी नगर में क्लीनिक शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि संजीवनी क्लीनिक में 68 प्रकार की जाँचों की सुविधा होगी और 120 प्रकार की दवाएँ नि:शुल्क मिलेगी।


मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक में भविष्य में और अधिक सुविधाओं के विस्तार के साथ एडवांस उपचार सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में 208 संजीवनी क्लीनिक खोलने की प्रस्तावित योजना में से 88 क्लीनिक मार्च 2020 तक चालू कर दिए जाएँगे।


इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्री राजकुमार पटेल, पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल, पूर्व सभापति नगर निगम श्री कैलाश मिश्रा, प्रमुख सचिव स्वास्थ श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, स्वास्थ्य आयुक्त श्री प्रतीक हजेला, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान, पार्षद श्रीमती संतोष कसाना, श्री अमित शर्मा, श्री अशीफ जकी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और नागरिकगण मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...