बुधवार, 18 दिसंबर 2019

विद्यार्थियों को दी गयी गुड टच एवं बेड टच की जानकारी

विद्यार्थियों को दी गयी गुड टच एवं बेड टच की जानकारी
-
सागर | 


 

 

 


    जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-सागर के निर्देशन में बुधवार को शासकीय माध्यमिक शाला पथरिया अहीर में छात्र/छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 एवं “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012” (पाक्सो) अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    उक्त कार्यशाला में विभागीय सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग मौर्य एवं अमित असाटी द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें देखरेख एवं संरक्षण के नियमों की जानकारी दी। साथ ही कोमल हिन्दी फिल्म के माध्यम से गुड टच एवं बैड टच तथा “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012” (पाक्सो), से अवगत कराते हुए पॉक्सों ई-बॉक्स कार्टून फिल्म के माध्यम से बच्चों को किसी के द्वारा परेशान करने पर कैसे शिकायत की जा सकती है, जानकारी दी गयी एवं संकट की स्थिति में बच्चों द्वारा अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के बारे में छात्रध् छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं चाइल्ड लाईन समन्वयक मोनू मोरिस एवं अन्य टीम मेम्बर्स द्वारा चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 की जानकारी देते हुये बालकों की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में स्कूल का स्टॉफ श्रीमति अल्का सींग, श्रीमति ज्योति तिवारी, श्रीमति उषा चौरसिया एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...