रविवार, 15 दिसंबर 2019

विजय दिवस आज मनाया जायेगा

विजय दिवस आज मनाया जायेगा


 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)  - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 16 दिसम्बर, 2019 को विजय दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को गरिमापूर्ण रूप से आमंत्रित कर उनका सम्मान किये जाने हेतु समारोह का आयोजन पुलिस लाईन में किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला कलेकटर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने, नगर निगम आयुक्त, खाद्य आपूर्ति अधिकारी, शिक्षा विभाग, जिला खेल एवं युवा कल्याण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये और कहा कि अपने कर्तव्यों का उचित पालन करना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...