विजय दिवस के अवसर पर बुरहानपुर शहर ने लगाई दौड़
बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 16 दिसम्बर, 2019 को विजय दिवस मनाया गया। इसी तारतम्य में प्रातः 8 बजे से शनवारा गेट से मरीचिका गार्डन तक दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई। दौड़ को एसपी श्री अजय सिंह ने शनवारा गेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का आयोजन खेल विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार किया गया। यह दौड़ शनवारा गेट से प्रारंभ होते हुए सिंधीबस्ती चौराहा होते हुए मरीचिका गार्डन पर समाप्त हुई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, खेल, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।