विजय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 16 दिसम्बर, 2019 को विजय दिवस पूर्ण गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को शहीद स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर याद किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सन् 1971 के युद्ध तथा भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा अपनायी गई रणनीति के संबंध में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से सन् 1971 की गतिविधियों को समायोजित किया गया।
कलेक्टर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार कौल ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात आमंत्रित किये गये वे सैनिक जिन्होंने 1971 के युद्ध में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया, उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के नन्ने-मुन्हें बच्चों द्वारा बढ़चढ़कर अपना शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेक्रोविजन स्कूल, नेहरू मांटेसरी स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल, एम.के.मेमोरियल स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ भारत की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शाह ने किया।