मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये काउंसलिंग का आयोजन आज

विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये काउंसलिंग का आयोजन आज
-

छिन्दवाड़ा | 




 

 

 


   


     राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति काउंसलिंग के माध्यम से की जायेगी। इस संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा 11 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा में काउंसलिंग आयोजित की गई है। ऐसे अर्हताधारी उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और अध्यापक जिन्होंने निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला/जनपद शिक्षा केन्द्रों में प्रस्तुत किया है, वे निर्धारित तिथि, समय और स्थल पर उपस्थित होकर व काउंसलिंग में भाग लेकर अपनी लिखित सहमति दे सकते है। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बी.ए.सी.के 27 और सी.ए.सी. के 107 पद रिक्त है जिनमें काउंसलिंग के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...