विकासखण्ड स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण हुआ आयोजित
हरदा - परियोजना टिमरनी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनपद टिमरनी के हॉल में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई । कार्यक्रम में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव संस्थान के डॉ जीतेंद्र कुमार के द्वारा कुपोषण निवारण ,मातृ मृत्यु दर ,बाल मृत्यु दर में कमी लाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में संजय त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बाल शिक्षा केंद्रों पर चर्चा की गई तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए ।इस कार्यक्रम में डाकघर से प्रतीत पटेल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया तथा पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक मैं अधिक से अधिक खाते खोलने हेतु कार्यकर्ताओं से अपील की गई ।
कार्यक्रम में सहायक संचालक प्रीति साहू के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया तथा सहायक संचालक के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना की सेक्टर स्तरीय समीक्षा की गई।इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ,सुश्री प्रीति साहू सहायक संचालक ,परियोजना अधिकारी श्रीमती अंशु तिवारी,क्लिंटन हेल्थ से डॉ जितेंद्र कुमार ,डाकघर हरदा से प्रतीत पटेल ,बी एम ओ डॉ चौरे ,न्यूट्रीशन इंटरनेशनल से सुनील कटारे एवं परियोजना टिमरनी की सभी पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सेंवती शर्मा उपस्थित रहीं ।
हरदा से मुईन अख्तर खान