प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सभी प्रकार के दिव्यांगजनों द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें जिले के समस्त विकासखंड के प्रतिभागियों द्वारा खेलकूद, (भाला फेंक, गोला फेंक, दौड़, लंबी कूद,) सांस्कृतिक कार्यक्रम (एकलएवं सामूहिक नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस, रंगोली, चित्रकला, निबंध आदि) में अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर चयनित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं बैसाखी का वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मातृत्व वंदना सप्ताह के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एवं जन्मजात, जन्म के बाद, जन्म होते समय होने वाली दिव्यांगता की रोकथाम, पहचान, पौषक आहार आदि के बारे में जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञों के द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कारों का वितरण उपस्थित अतिथियों (प्रभारी उप संचालक एवं समस्त कर्मचारी सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया गया। इस मौके पर आवासीय खेलकूद संस्थान की टीम, जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञ, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे।