रविवार, 1 दिसंबर 2019

विश्व एड्स दिवस / बुरहानपुर में इस साल मात्र 44 एचआईवी पॉजिटिव मरीज सामने आए

विश्व एड्स दिवस / बुरहानपुर में इस साल मात्र 44 एचआईवी पॉजिटिव मरीज सामने आए



बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले में एचआईवी मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है अगर हम आई.सी.टी.सी.जिला चिकित्सालय बुरहानपुर मे एचआईवी टेस्टींग एवं संक्रमितो की स्थिती की रिपोर्ट को देखें तो उसके अनुसार गत वर्ष 2018 में कुल एच आई वी  की 8732 लोगों की जांच (7742 महिलाओं एवं 990 पुरुषों) की जांच की गई थी जिसमें कुल 62 मरीज (27 महिला,35 पुरूष)पॉज़िटिव पाये गये।
वहीं इस वर्ष अभी तक कुल एच आई वी  की 7578 लोगों की जांच (6468 महिलाओं एवं 1110 पुरुषों) की जांच की गई है जिसमें कुल 44 मरीज (17 महिला,27 पुरूष)पॉज़िटिव पाये गये हैं अर्थात गत वर्ष से कमी आयी है।
अगर हम राज्य स्तर पर देखें तो मप्र में इस साल चार हजार हजार 986 एचआईवी पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। मप्र एड्स कंट्रोल सोसायटी के पास 64 हजार 987 मरीज रजिस्टर्ड है। एचआईवी एस्टीमेशन 2017 टेक्नीकल रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों की तुलना में मप्र में सबसे कम एचआईवी प्रिवलेंस रेट है।
एचआईवी एस्टीमेशन 2017 टेक्नीकल रिपोर्ट के अनुसार मप्र में एडल्ट एचआईवी प्रिवलेंस रेट 0.09 है जबकि भारत का 0.22 है। राष्ट्रीय प्रिवलेंस रेट की तुलना में मप्र बेहतर स्थिति में है। इसी रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड में एचआईवी प्रिवलेंस रेट ज्यादा पाया है। इन राज्यों में करीब यह दो प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानी मप्र की तुलना में यह सौ गुना है।
यदि आंकड़ों की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक देश में 21 लाख 40 हजार एचआईवी संक्रमित मरीज संभावित है। जबकि मप्र में 51 हजार 223 अनुमानित है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में तीन लाख 29 हजार केस अनुमानित है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...