गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

विश्व मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे:डॉ. एम आर अंसारी


लखनऊ: विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम आर अंसारी के द्वारा दिये गए बयान में कहा गया है कि अगर संगठन के किसी भी पदाधिकारी पर बिना वज़ह कोई बत्तमीजी करता है या देश में अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के द्वारा संगठन के किसी पदाधिकारी को बेवहज मारता पीटता है तो वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा क्योंकि अभी अभी एक मामला सामने आया है कि जनपद बिजनोर के पदाधिकारी यूथ प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद अज़ीम जो शुक्रवार के दिन किसी मरीज को हॉस्पिटल से देख कर आ रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात लोगों के द्वारा पकड़ कर निहत्थे अज़ीम को घसीट कर बीच रोड पर बहुत ही बुरी तरह से मारा पीटा और उसके बाद वही की पुलिस के द्वारा बिना वजह मोहम्मद अजीम को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। जबकि विडिवो में साफ साफ दिख रहा है कई अज्ञात लोग बिना वजह अजीम की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। जिनको जेल भेजना चाहिए वह खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और निर्दोष को पड़कर जेल भेज रहे हैं।ये सरासर गलत है। क्योंकि आज देश के हालात को देखते हुए कुछ अराजकता फैलाने वाले लोग सिर्फ हिन्दू मुस्लिम के नाम पर दंगा फसाद कराने और आपसी तालमेल को खराब करने की नियत से काम कर रहे हैं जिससे आये दिन ऐसी वारदाते होती रहती है।क्योंकि आज देश की हालत इतनी नाजुक हो गई है जिससे कुछ सरारती लोग इस देश की आन बान और शान को मिटाने की कोशिश में लगे हैं।जो हमारे देश की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है उसमे जहर घोलने का काम कर रहे हैं । ऐसे जो लोग कानून अपने हाथ में लेकर निर्दोषों पर ज़ुल्म कर रहे हैं।उनके खिलाफ एकजुटता दिखा कर धर्मवाद के इस भेदभाव को मिटा कर उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए सभी लोग एक होकर देश के कोने कोने में जहाँ भी इस तरह की कोई वारदात करने वाले की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराए।भारतीय संविधान में सभी को बराबर का हक दिया गया है देश के हर नागरिक को अपने हक के लिए सरकार से अपनी बातें मनवाने और अपनी आवाज पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर सकते हैं ।लेकिन कुछ ऐसे लोग जो सरकार की आड़ में मजलूमों पर कहर बरपा रहे हैं जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा ।इसलिए सभी पदाधिकारियों से गुजारिश है कि जिन लोगो ने मोहम्मद अज़ीम की बेरहमी से पिटाई की है उनके खिलाफ तत्काल एफ आई आर  दर्ज की जाए और बिजनोर पुलिस प्रसाशन से हम मांग करते हैं कि ऐसे लोगों की शिनाख्त कर उनको तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जिससे ऐसे लोग बेनकाब हो जो देश के माहौल को खराब करना चाहते है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...