बुरहानपुर - म.प्र.खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के मार्गदर्शन में आज 24 दिसम्बर 2019 वार मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे (नेपाक्लब ऑडिटोरियम अम्बेडकर चौराहा) पर आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था जायन्ट्स ग्रुप ऑफ बुरहानपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर जनजागृति संस्था बुरहानपुर, जिला उपभोक्ता अधिकार संगठन के तत्वधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम एवं विभागो के द्वारा उपभोक्ताओं को जागृत करने संबंधी स्टॉल एवं नुक्कड नाटक जागृति कला केन्द्र नेपानगर द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा।