मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

विश्व विकलांग दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित 

विश्व विकलांग दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित


 


हरदा -शासन के निर्देषानुसार प्रतिवर्ष की भांति 03 दिसम्बर को विष्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम हरदा में सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम में कलेक्टर  एस. विष्वनाथन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  दिलिप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्रीमति प्रियंका गोयल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग  कमलेष सिह सहित अधिकारी कर्मचारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
   कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सी.डब्ल्यू.एस.एन छात्रावास, भाटिया पब्ल्कि स्कूल, बीआरसी हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया, जनपद पंचायत हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया नगर पालिका हरदा, नव अभ्युदय संस्था हरदा , पहल सामाजिक विकास संस्था ,के कर्मचारी भी उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया गया । कार्यक्रम में नवअभ्युदय संस्था अध्यक्ष श्रीमति सुमन सिह तथा स्वर संगीत ग्रुप  द्वारा अपने आरर्केट्रा ग्रुप के साथ प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। दिव्यांग जनों के लिये कुर्सी दोड, ट्रायसिकल दौड, 50-100 मीटर दौड, चम्मच दौड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।ं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य षिविर का आयोजन कर दिव्यांजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम में 384 हितग्राहियो का पंजीयन किया गया। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...