बुधवार, 18 दिसंबर 2019

व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का शीघ्र मिले लाभ- कलेक्टर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

 
रायसेन


 

 

 


   


    जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने न्यायालवार तथा अधिकारीवार नॉन एक्टीविटी वाले प्रकरणों, आरसीएमएस रीडर लॉगिन एवं पीठासीन लॉगिन पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
    बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने जनअधिकार, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डायवर्सन, नजूल के भू-भाटक तथा अर्थदंड के वसूली कार्य में तेजी में लाने, डायवर्सन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने एवं पुराने डायवर्सन के प्रकरणों की भी एंट्री कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंकों की बकाया वसूली के आरआरसी वाले प्रकरणों में भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारियों को शासन की योजनाओं की मॉनीटरिंग करने तथा जरूरतमंदों को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का  शीघ्र लाभ मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिवर्षा से फसल क्षति के मुआवजा वितरण की तहसीलवार समीक्षा की तथा आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
    कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र के तहसील कोर्ट का नियमित निरीक्षण करने तथा क्षेत्र में बन रहीं गौशाला का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय भववनों एवं शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने के भी निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। साथ ही शासकीय भवनों के निर्माण के लिए आवंटित भूमि का शीघ्र सीमांकन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। बैठक में लोक सेवा केन्द्र के तहत प्रदाय की जा रही सेवाओं, हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन, नामांतरण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली, मुआवजा, नक्शा नवीनीकरण, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा आदि प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की गई। बैठक में सहायक कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित थे।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...