यातायात पुलिस ने स्कूल बस संचालको को दी समझाइस
पुलिस एक्ट के तहत हुए 34 चालान, 6 मोटरसाइकिल के भी हुए चालान
सिंगरौली। यातायात पुलिस द्वारा जिले में संचालित स्कूल बसों तथा छात्र छात्राओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेंडे के निर्देशन में यातायात पुलिस में पदस्थ सूबेदार अजयप्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज एनटीपीसी विन्ध्यनगर में विभिन्न स्कूलों के बस स्टाफ़ को यूनिफार्म प्रतिदिन धारण करने की हिदायत दी गई। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार ही वाहन चलाने के लिए बताया गया, स्कूल के ऐसे बच्चे जो कि नाबालिग हैं और मोटरसाइकिल या स्कूटी से स्कूल आते-जाते हैं उनको रोककर समझाया फिर उनके अभिभावकगण के आने पर समझाकर रवाना किया। बिलौंजी डिग्री कॉलेज तिराहा पर और सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर चौराहा पर लगे, चाट, फुल्की, चाय, पान बगैरह के हाथठेले वालो को शिक्षण संस्थान स्कूल, कॉलेज से दूर ठेले लगाने के निर्देश दिए साथ ही 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। तीन सवारी टीनेजर्स द्वारा मोबाइल पर बात करते हुए आज कुल 6 मोटर साइकिल सवारों के चालान भी किए जिसमे 3000 रु शमन शुल्क वसूल किया गया।