यंग इंडिया के बोल कॉम्पिटिशन में चयनित हुये सिराली के सचिन
हरदा- भारतीय युवक कांग्रेस दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 07 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल में हरदा जिले से सचिन बरेठा ने हिस्सा लिया । जिसमें सचिन बरेठा चयनित हुये उक्त भाषण प्रतियोगीता में देश भर से हजारों युवाओं द्वारा भाग लिया गया सिराली के युवा नेता सचिन बरेठा द्वारा आर्थिक मंदी के मुद्दे पर अपनी बात कही गई । सचिन बरेठा को चयनित कर भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रभारी पंवार द्वारा सम्मानित किया गया और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर आयोजको द्वारा बरेठा के वतव्य की प्रसंसा की गई बरेठा की इस उपलब्धि पर सिराली के पदाधिकारियों एवम कांग्रेसजानो के द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई दी गई
हरदा से मुईन अख्तर खान