गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

ज़िला बुरहानपुर से 221 हज आवेदकों ने हज 2020 के लिए भरा ऑनलाइन आवेदन पत्र               

ज़िला बुरहानपुर से 221 हज आवेदकों ने हज 2020 के लिए भरा ऑनलाइन आवेदन पत्र                        


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल और उपाध्यक्ष रियाजुल हक अंसारी ने बताया कि पवित्र हज यात्रा 2020 के हज आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 19 निर्धारित थी, लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई ने यह तारीख बढ़ाकर अब 17 दिसंबर 19 तक करते हुए तदाशय का आदेश भी जारी कर दिया है । ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि आज 05 दिसंबर 19 तक बुरहानपुर जिले के 221 हज आवेदकों ने हज 2020 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कराए हैं । दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर के माध्यम से 124 आवेदकों ने और अंजुमन खुद्दामुल हुज्जाज बुरहानपुर के माध्यम से 97 हज आवेदकों ने, इस प्रकार आज तक 221 आवेदन पत्र जमा हुए हैं, जबकि विगत वर्ष अर्थात हज 2019 के लिए अंतिम तिथि तक 350 के लगभग आवेदन पत्र भेजे गए थे,जो कि गत वर्ष की तुलना में 63 फीसद  प्रतिशत ही हैं अर्थात 37% कम आवेदन पत्र हज 2020 हेतुआए हैं । इसी तरह विगत वर्ष हज 2019 हेतु बुरहानपुर जिले के 206 हाजियों का चयन हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हुआ था । जबकि इस साल 221 आवेदन पत्र ही आए हैं अर्थात यह कहा जा सकता है कि वेटिंग लिस्ट क्लियर होने तक ( इंशा अल्लाह) बुरहानपुर के सभी हाजियों को पवित्र हज यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा । ज़िला हज कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल से कम आवेदन पत्र प्राप्त होने के विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि नई हज नीति में 4 साल के आरक्षित वाला प्रावधान समाप्त किए जाने से और आमजन द्वारा हज के स्थान पर उमरा को प्राथमिकता दिए जाने से तथा मार्केट की स्थिति खराब होने के कारण हाजी गण अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं । वही धार्मिक उलमाओं से भी निवेदन है कि जुमे या अन्य नमाज़ों में उमरा के स्थान पर पवित्र हज यात्रा पर जाने के लिए प्रेरित करें । हज के लिए कम लोगों का आवेदन करना चिंता का विषय है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...