बुधवार, 22 जनवरी 2020

24 जनवरी 2020 शुक्रवार को 1 दिन का विशेष उपवास (रोज़ा) रखने और विशेष प्रार्थना करने की अपील*।        

  बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) मस्जिद शनवारा गेट के इमाम और सुन्नी धार्मिक विद्वान मौलाना कलीम अशरफ अशरफी ने बताया कि देश की मौजूदा परदृश्य के परिप्रेक्ष्य में बुरहानपुर की समस्त मस्जिदों के इमामों ने  यह निर्णय लिया है कि अपने सभी मामले को अपने एक ईश्वर को समर्पित करने के उद्देश्य से समस्त मुस्लिम महिलाओं व पुरुष 24 जनवरी 2020, शुक्रवार को 1 दिन का विशेष उपवास (रोज़ा)रखकर और जुमे की नमाज़ के बाद 15 मिनट का आयत करीमा पढ़कर विशेष रूप से देश दुनिया समाज के लिए विशेष दुआएं के करने की अपील की गई है। साथ ही उपवास तोड़ने का पूर्व भी देश में शांति सद्भावना और देश के काले कानूनों के वापस लेने, शासन की सद्बुद्धि के लिए हर घर में एक ईश्वर से विशेष प्रार्थना करने की अपील की गई है । मौलाना कलीम अशरफ ने बताया कि इस विशेष उपवास (रोज़े )के लिए सेहरी (उपवास प्रारंभ)का समय प्रातः 5:42 बजे एवं उपवास तोड़ने का समय शाम 06.12 बजे का रहेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...