बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षक हाजी अब्दुल रब सेठ, हाजी रियाज़ अंसारी लाल टोपी, एवं पीरे तरीकत अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने बताया कि मोमिन जमात बरहानपुर की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जयस्तंभ वार्ड क्षेत्र से सरदारों और सरपंचों के गत सप्ताह निरस्त/स्थगित हुवे निर्वाचन पुनः आज 3 जनवरी 2020 शुक्रवार को बाद नमाज़ इशा मोमिन जमात बुरहानपुर की परंपरागत एवं रीति रिवाज अनुसार इंशा अल्लाह संपन्न होगा । इस चुनाव में संरक्षकगण के द्वारा अधिकृत व्यक्ति शरीक होकर चुनाव संपन्न कराएंगे । मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षकों ने जस्तभ वार्ड के मोमिन अंसार बिरादरी के बंधुओं से अपील की है कि वह अपनी प्राचीन परंपराओं को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपने सरदारों और सरपंचों का निष्पक्षता से निर्वाचन करें । साथ ही संरक्षक गणों ने दूसरे क्षेत्र के सजातीय बंधुओं से अपील की है कि इस निर्वाचन में शिरकत ना करें तो ज्यादा उचित होगा । संरक्षण गणों ने बताया कि 15 क्षेत्रों में से अब तक 13 क्षेत्रों का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से और समाज की प्राचीन परंपरा एवं रीति रिवाज अनुसार संपन्न हो चुका है । जस्तम क्षेत्र का निर्वाचन संपन्न होने के बाद केवल नियामत पूरा क्षेत्र का निर्वाचन ही शेष रहता है , जो संरक्षक गणों के समन्वय एवं राय से शीघ्र संपन्न होगा ।