शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

5 जनवरी को संभागीय नारी शक्ति समागम होगा


 


हरदा ।  03 जनवरी 20 शाम 04 बजे स्थानीय सत्संग भवन सेठानी घाट होशंगाबाद  पर "ब्राह्मण नारी शक्ति सम्मेलन "दिनांक 5 जनवरी 2020 की तैयारी को लेकर आवश्यक महत्पूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विश्व ब्राह्मण  समाज की राष्टीय सचिव निलिमा शर्मा शामिल हुई उन्होंने बताया  बैठक में नारी शक्ति समागम की तैयारी को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया जिसमें  संगठन की सक्रिय महिलाओं को शामिल किया गया समागम की  सफलता तिवारी शुषमा चौबे चंचल शाष्त्री  पद्मा शुक्ला पूर्व अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड एवम श्रीमती सविता दीवान शर्मा पूर्व विधायक रहेगी जिला सर्व ब्राह्मण समाज होशंगावाद के पंडित गिरजाशंकर शर्मा , विकाश पाठक ,शिव पंचोली शरद शाष्त्री अमित पालीवाल ,दिनेश तिवारी ,धर्मेन्द्र के.के.थापक,अरुण दीक्षित, डॉ गोपाल खड्डर ,विनोद दुवे, आचार्य नीरजेश त्रिपाठी संध्या थापक ,बंदना शर्मा ,संध्या वादल ,वंदना दुवे ,रश्मि शर्मा ,सुषमा चोवे समस्त ब्राह्मण महिलाओं एवम युवतियों से बड़ी संख्या में समागम में शामिल होने की अपील की है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...