भगवानपुरा - मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे मे ग्राम देवाडा पंचायत मे जाकर घर घर और खेत खलियान जाकर जन जागरण किया गया आगामी 16 तारीख को खरगोन तिरंगा यात्रा मे सभी को अधिक से अधिक आने के लिए प्रेरित किया गया। इस दोरान देवाडा प्रभारी सुरेश महाजन, भगवानपुरा उप सरपंच प्रतिनिधि सुनील जाधव, युवा मोर्चा से हावसिलाल चौहान और कार्यकर्ता मौजूद थे।उक्त जानकारी सुरेश महाजन ने दी।