सोमवार, 6 जनवरी 2020

आज बावड़ी खाली कर हाटकेश्वर महादेव भक्तो को देंगे दर्शन


भगवानपुरा- पवित्र तीर्थ स्थल नन्हेश्वर धाम में आज  श्री हाटकेश्वर भगवान का पंचाम्रत से अभिषेक किया जायेगा साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा जिसमे महाप्रसादी के रूप में भक्तो के लिए सब्जी पूरी और नुक्ती बनाई गई है ।आज के  दिन  बावड़ी में विराजित श्री हाटकेश्वर महादेव के दर्शन के लीये क्षेत्र सहित दूर दराजो से हजारो की तादाद में श्रद्धालु पहुचेंगे ज्ञात रहे की यह पवित्र शिवलिंग पारद की हे साथ ही यह स्थल मार्केंडेय ऋषि की तपोभूमि होने के साथ साथ ही यहा प्राकृतिक शिवलिंग श्री हाटकेश्वर भगवान श्री नन्हेश्वर भगवान की है परम्  पूज्य श्री हरिओम बाबाजी के सान्निध्य में विशाल भण्डारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से अयोजित होगा  वही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अघोरी ग्रुप नन्हेश्वर धाम में शिवभक्तो के लिए निशुल्क चाय की व्यवस्था करेगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...