गुरुवार, 2 जनवरी 2020

अब बड़े शराब और ड्रग तस्कर गिरफ़्त में आएँगे बड़े भूमाफ़ियों के बाद, प्रदेश में बड़े ड्रग मफ़ियाओं पर, पहली बड़ी कार्यवाही मंदसौर में हो सकती है

 


(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)


कलेक्टर पुष्प ने समीक्षा बैठक में आबकारी विभाग को दिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश* 


 तस्करों ने बेशकीमती सरकारी जमीनों पर कर रखे है कब्जे


मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप बड़े शराब माफिया और तस्करों के विरुद्ध मंदसौर में कार्यवाही की तैयारी है, जनता भी तस्करों की सूचना सीधे कलेक्टर पुष्प को दे सकती है


कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आबकारी विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें आबकारी अफसरों को कलेक्टर पुष्प ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में बड़े शराब और ड्रग माफिया पर सख्त कार्यवाही प्रारंभ की जाए। जल्द ही बड़े तस्करों को हिरासत में लिया जा सकता है, कलेक्टर पुष्प के सख्त निर्देशों से उन तस्करों में हड़कम्प मच गया है जो अब तक अपने आपको दाऊद इब्राहिम समझ रहे थे...इंदौर, धार, खरगौन, झाबुआ और अलिराजपुर में सक्रिय रहने वाले शराब - ड्रग तस्करों से बड़े तस्कर मंदसौर जिले में सक्रिय है जिन पर अब तक कोई अफसर नकेल नही कस पाया था,अब वही तस्कर जिला छोड़ कर भागने की जुगत में है...



*तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी*-


अवैध शराब, ड्रग, डोडा चुरा तस्करों पर सख़्ती से लगाम लगाने के निर्देशो के साथ तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने के निर्देश भी कलेक्टर पुष्प ने दिए । इसी कड़ी में उन बड़े शराब और ड्रग मफ़ियाओं पर भी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है जिन पर विगत कई सालों से कार्यवाही नही की जा सकी है ।


तस्करों से मुक्त करवाई जाएगी सरकारी जमीन -


तस्कर और माफिया बेशकीमती सरकारी जमीनों को फर्जीवाड़ा कर बेच रहे है, इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाकर, अवैध शराब जप्त करने के निर्देशों के साथ चेकिंग पाईंट लगा कर चेकिंग करने के निर्देश भी कलेक्टर पुष्प ने दिए है । आबकारी राजस्व बकायादारों से वसूली के लिए कठोर कार्यवाही के निर्देश भी कलेक्टर पुष्प ने दिए है ।
मंदसौर जिले में राजस्थान व सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार आ रही अबैध शराब की शिकायतों, व मादक पदार्थों के तस्कर व माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर उनके नेटवर्क को तोड़ने एवं आबकारी के आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही के प्रस्ताव भेजने के सम्बंध में सख्त निर्देश दिए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...