बुधवार, 8 जनवरी 2020

अज्ञात कारणों से 4 एकड़ गन्ने के खेत में लगी आग                         


भगवानपुरा - बुधवार को नगर के पिपल्याबावड़ी में  4 एकड़ में गन्ने के खेत मे आग लगने से पूरी गन्ने की फसल को नुकसान पहुँचा है । खेत मालिक परसराम पिता मेहमान जाति तड़वी निवासी पिपल्याबावड़ी ने बताया कि हम घर पर थे इतने में घर के पीछे से अचानक धुंआ निकलता देख घबरा गए पीछे जाकर देखा तो  दोपहर में गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गयी ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गयी परसराम ने कहा कि जली हुई गन्ने की फसल की उचित लागत भी नही मिलेगी वहीँ अमीन शेख ने घटना स्थल से  डायल 100 और 101 को कई बार  लगाया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया  जिससे करीब दो लाख का नुकसान हुआ है ।मौके पर पटवारी राजेश भालसे ने पंचनामा बनाया । आग लगने कारण अज्ञात है ।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...