बुरहानपुर। अर्वाचीन इंडिया स्कूल ने अपने नवनिर्मित भवन में रोटरी क्लब के सम्मानीय सदस्यों के साथ मिलकर 71वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। सर्वप्रथम रोटरी अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट एवं विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने झंडावंदन किया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात शाला के चारों हाउस अर्वाचीन साम, अर्वाचीन ऋग, अर्वाचीन अथर्व एवं अर्वाचीन यजुर हाउस ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। गीत गायन, भाषण तथा लगभग 300 से अधिक बच्चों ने वंदे मातरम् गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। बैंबू फार्मेशन एवं अर्वाचीन बैंड कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने इस नवनिर्मित भवन में पहला गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जिसकी मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने काम को लगन और ईमानदारी से करो तो आप भी महान देश के महानतम नागरिक कहलाओगे। बच्चों अधिकार मत छोड़ो और कर्तव्य मत भूलो। रोटरी अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट ने कहा कि आज हम भी आपके साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने हैं जब अर्वाचीन इंडिया स्कूल अपने इस नवीनतम भवन में प्रथम गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश वीरों की जन्मभूमि है एवं हम इस महान देश के नागरिक हैं, जहां विभिन्न जाति समुदाय के लोग एक साथ मिलकर स्वर्णिम भारत की परिकल्पना को साकार करने में जुटे हैं।
रोटरी क्लब अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है। बच्चों आप भी अपने समाज की, अपने शहर की सेवा करो जिससे अपने आप ही देश की सेवा होगी। क्लब के सदस्यों ने शाला का भ्रमण किया एवं अर्वाचीन के मूलभूत सिद्धांतों को जाना। साथ ही गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं दी। आज पूरा अर्वाचीन परिसर तीन रंग के रंग में रंगा हुआ था और पूरे परिवार ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्यतम में प्रस्तुत किया।