बुरहानपुर।(मेहलका अंसारी ) रविवार को शहर के सुपरिचित विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या "गूंज-2020" का भव्य आयोजन शाम 5.30 बजे से बड़ा बुजुर्ग लालबाग रोड स्थित अर्वाचीन परिसर में होगा। समारोह हेतु शनिवार को अंतिम रिहर्सल पूर्ण होने के साथ ही तैयारियां पूरी हो गई है।
संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी मिर्ज़ा राहत बेग ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक गतिविधियों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। अर्वाचीन इंडिया स्कूल की ये हमेशा से ही कोशिश रही है कि बच्चों के एक हाथ में शिक्षा और दूसरे हाथ में रचनात्मक विधा का सही तालमेल हो। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों में नैतिकता, संस्कार और संस्कृति के बीज पनपने लगते है।उनमें शिशु अवस्था से ही देश-प्रेम, समाज-प्रेम के अंकुर फुटने लगते है। इस बार विद्यालय ने 'धरा के अन्तर्मन से' थीम पर सारी प्रस्तुतियाँ तैयार की हैं। क्योंकि अब ये बात हमें विश्व को समझानी है कि यदि हम अब नहीं सम्भले, तो हमारा फैलाया प्रदूषण हमें और हमारे प्यारे ग्रह का सर्वनाश कर देगा। ब्रह्माण्ड के इस अद्वितीय, अनूठे ग्रह से जीवन सदा-सदा के लिए मिट जाएगा। अर्वाचीन परिवार का आप सबसे सादर आग्रह है कि हम सब धरा के दर्द को समझें और उसे दूर करें। ये अर्वाचीयन्स आज यही संदेश देंगे। इन्हीं शुभकामनाओं सहित अर्वाचीन परिवार।