शाहपुर - बैंक ऑफ बड़ौदा शाहपुर द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नाचनखेड़ा रोड शाहपुर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गॉर्ड भी वितरित किये गए। इस शुभ अवसर पर बैंक शाखा के अधिकारी व अन्य समस्त कर्मचारी एवं नगर के सम्माननीय लोग उपस्थित थे ।
बैंक ऑफ बड़ौदा शाहपुर पूर्व से ही अपनी उत्तम सेवाओं के लिए क्षेत्र में प्रसिद्द है एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में सर्वप्रथम आगे आकर योगदान देती रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 26 जनवरी 2020 को भी अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह कार्य किया गया। शाहपुर नगर के निवासीगणो ने बैंक द्वारा किये जा रहे इस कार्य की हृदय से सराहना की हैं ।
शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट