भगवानपुरा- शनिवार को जिले की 16 नकबजनी का खुलासा किया जिसमे आरोपी से सोना चांदी के 10 लाख के आभूषण और 31 सौ रुपये नगद जब्त किए । भगवानपुरा थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने इस नकबजनी खुलासे में अहम भूमिका निभाई । टीम में शामिल एसआई रमेश भास्करे आरक्षक जीवनसिंह परिहार, महेश गेहलोद (फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ) मनीष श्रीवास्तव ,एसआई साधना पूरे ,आरक्षक मुकेश, आसाराम, किशोर, दशरथ, अय्यूब खान आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी साहब एएसपी सर और एसडीओपी सर के निर्देश में टीम गठित की गई थी ।
एसपी सर ने पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की बात कही। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।