रविवार, 26 जनवरी 2020

भगवानपुरा सहित समूचे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


भगवानपुरा- भगवानपुरा सहित समूचे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चो के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से देश भक्ति के नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई।  भगवानपुरा की हायर सेकंडरी स्कूल में ध्वजारोहण क्षेत्रीय विधायक श्री केदार डावर द्वारा किया गया। ब्रिलियंट  एकेडमी स्कूल में समाजसेवी श्री गोविंद मालविया द्वारा झंडावंदन किया गया।  पीएसजीएम एकेडमी स्कूल में  श्री रमेश मालविया द्वारा झंडावंदन किया गया।जनपद पंचायत परिसर में जनपद अध्यक्ष ध्यान  सिंह वास्कले  के द्वारा झंडावंदन किया गया ।



 तहसील कार्यालय में राजकुवर सोलंकी  ने झंडा वंदन किया । पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी द्वारा झंडावंदन किया गया। बीआरसी कार्यालय परिसर में बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी द्वारा झंडावंदन किया गया।ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच प्रतिनिधि श्री शांतिलाल खोड़े द्वारा झंडावंदन किया गया।अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन एवं  महात्मा गांधी जी व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया ।



इस दौरान सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चो के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।इस  दौरान हायर सेकंडरी स्कूल का समस्त स्टॉफ, पत्रकार बंधु ,गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 



भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...