भगवानपुरा- भगवानपुरा थाने की पुलिस टीम द्वारा ग्राम भग्यापुर एवं काकड़िया में स्कूल के बालक - बालिकाओ को यातायात की शिक्षा दी गई। आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय भग्यापुर और शासकीय माध्यमिक विद्यालय काकड़िया में यातायात अभियान के अंतर्गत
भगवानपुरा पुलिस टीम साधना पूरे, रेखा, कैलाश चौहान, रामदास रावत ,आकांक्षा सिंह द्वारा स्कूल के बालक - बालिकाओ को यातायात नियमों की जानकारी दी गई । नाबालिग बालक बालिकाओं को। वाहन नही चलाने, साथ ही अपने माता पिता, परिजनों, मित्रों को बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, शराब पीकर वाहन नही चलाने, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी नही बैठाने , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नही करने के सम्बंध में समझाइश दी गई तथा यातायात सिग्नल्स के बारे में जानकारी दी गई।
*भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*